Noida: नोएडा के एक सोसाइटी में बच्चे के साथ लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसी रही महिला, पति ने दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में दिक्कत आ गई. इसके चलते एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही. महिला के पति आकाशदीप शर्मा ने बताया कि लिफ्ट अचानक 8वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में चली गई.

Woman stuck in lift with child (Photo Credit: IANS)

गाजियाबाद, 16 अक्टूबर: गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में दिक्कत आ गई. इसके चलते एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही. महिला के पति आकाशदीप शर्मा ने बताया कि लिफ्ट अचानक 8वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में चली गई. वहां उसका पूरा सिस्टम बंद हो गया. इस दौरान उनकी पत्नी और छोटा बच्चा उसमें फंस गया. लिफ्ट के सभी स्विच भी बंद हो गए थे. अलार्म भी नहीं चल रहा था. किसी तरह दोनों को लिफ्ट से निकाला गया. यह भी पढ़ें: Fire Breaks Out in Telangana Video: रंगारेड्डी जिले के वनस्थलीपुरम इलाके में एक दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

इस मामले में मेंटिनेंस को शिकायत दी गई है. यह घटना बीते शनिवार रात करीब 10 बजे की है. 36 साल की गुरप्रीत कौर अपने तीन साल के बेटे के साथ लिफ्ट से जा रही थी. इस बीच अचानक लिफ्ट आठवें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में चली गई. बेसमेंट में जाने के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला. परेशान गुरप्रीत ने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब व्‍यर्थ रहा.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गुरपीत अपने बेटे के साथ 16वें फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थीं. उनके साथ दो और लोग भी थे पर वे आठवें फ्लोर पर उतर गए. आकाशदीप शर्मा ने बताया कि करीब 15 मिनट पर बेसमेंट में फंसे रहने के बाद लिफ्ट अपने आप ग्राउंड फ्लोर पर आ गई और थोड़ी देर बाद इसका दरवाजा भी खुल गया. तब जाकर उनकी पत्‍नी और बेटा बाहर निकल पाए.

आकाशदीप ने इस मामले को लेकर विजय नगर पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. गौरतलब है कि लिफ्ट गिरने या फंसने जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मरम्‍मत समय से नहीं कराई जाती है. जबकि सोसाइटी की तरफ से स्‍क्‍वायर फीट के हिसाब से महंगा मेंटीनेंस चार्ज लिया जाता है.

Share Now

\