Noida Students' Rave Party Busted: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने रेव पार्टी का बड़ा भंडाफोड़ किया हैं. इसका भंडाफोड़ तब हुआ. जब रात के समय में सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में चल रहे छात्रों के रेव पार्टी में शराब की बोतल किसी मंजिल से नीचे आ गिरी. जिसके बारे में बिल्डिंग के किसी ने पुलिस में शिकायत कर दी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने तलाशी में पाया कि फ्लैट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद है. सभी शराब में धुत है और पार्टी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस जब फ़्लैट के अंदर पहुंची तो पाया कि छात्र और छात्राएं और एक दूसरे से मस्ती भी कर रहे थे. जो किसी अश्लीलता से कम नहीं था. जिस फ़्लैट में छात्रों की रेव पार्टी चल रही थी. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की रेड के बाद फ़्लैट में पार्टी कर रहे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. सभी छात्र डरे और सहमे हैं. यह भी पढ़े: Bengaluru Rave Party Case: बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में सेक्स रैकेट एंगल की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस
नोएडा में रेव पार्टी का भंडाफोड़:
नोएडा में स्टूडेंट्स की रेव पार्टी पकड़ी -
सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में शराब की बोतल किसी मंजिल से नीचे गिरी। रेजिडेंट्स ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब बिल्डिंग की तलाश ली तो एक फ्लैट में तमाम छात्र-छात्रा मौजूद मिले, जो शराब पार्टी कर रहे थे। नशे का सौदा बरामद। pic.twitter.com/fgnQFSjWTe
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 10, 2024
रेव पार्टी को लेकर बताया जा रहा है कि एंट्री के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसमें सिंगल एंट्री 500 रुपए और कपल एंट्री फीस 800 रुपए थी. वहीं पुलिस फ़्लैट पर छापेमारी के बाद पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ कर रही हैं.