लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सोमवार की सुबह एक पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि मलबे में दबने की वजह से करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए है. घटना के बाद मलबे में दबे बच्चों को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंच चुकें है और घटना कैसे घटी इसके बारे में जांच पड़ताल करने में जूट गए है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: सतना में स्कूली वैन-बस की भीषण टक्कर, 5 की मौत
बता दें कि यह हादसा नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर में स्थित के.एम. पब्लिक स्कूल की है. सोमवार को सुबह स्कूल के बच्चे क्लास रूम में पढाई कर ही रहें थे कहा जा रहा है कि अचानक से स्कूल की दीवार गिर गई. जिसके बाद क्लास रूम में चीख पुकार मच गई.