नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने हनीट्रैप में लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देनेवाले और उनसे पैसों की उगाही करनेवाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.थाना फेस -2 की पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के लोग लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे और इसके बाद उनसे लूटपाट और अवैध वसूली करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 70,000 रूपये नकद, 5 मोबाइल फोन और 1 क्रेटा कार बरामद की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोन-2 के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की थाना फेस-दो पुलिस को सूचना मिली कि ककराला क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाता है, और उनके साथ मारपीट कर उनसे मोटी रकम वसूल लेता है. ये भी पढ़े:Noida Fake Call Centre Video: अमेरिका के नागरिकों से ठगी करनेवाले फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 76 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश
यह लड़कियां पहले सोशल मीडिया पर लड़कों से दोस्ती करती थी फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाती थी
लड़का जैसे ही लड़की से मिलने जाता इसके साथी पीछे से आ जाते और लड़की कहती कि लड़का मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है और रेप करने की कोशिश कर रहा है पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है #Noida pic.twitter.com/bLGzhWJgqC
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) December 14, 2024
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज मुखिया लालू यादव, अंकित, ललित, महिला अंजली बैंसला, सोनिया को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होनेवाला मोबाइल फोन और एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 70 हजार रुपए नकद बरामद की है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती के बाद बीतें 23 नवंबर को मुलाकात के दौरान दो लड़कियां उससे अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचाएंगे.
इसी दौरान 2 लड़के पीड़ित की गाड़ी में आकर बैठ गए और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और पीड़ित को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर पीड़ित से दो लाख 40 हजार रूपये ले लिए और फिर कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे. इसके बाद पीड़ित ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद ली और इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
आरोपी लालू और अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गैंग के मास्टरमांइड भी है.उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान की गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते हैं. जब व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता है तो उसकी वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट कर विभिन्न प्रकार से उसका उत्पीड़न करके रकम वसूल लेते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MahendrMahii नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.