Noida: ब्रेन-डेड' युवक ने जाते-जाते पांच लोगों को दे गया नई जिंदगी, परिजनों ने किया अंगदान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Brain Dead Man Gives life to 5 Persons: एक ब्रेन डेड युवक के अंगो से पांच लोगों को नई जिंदगी मिली है. नोएडा (Noida) में रहने वाले राकेश (Rakesh) एक भीषण सड़क हादसे में शिकार हो गए थे. सिर में गंभीर चोट आने पर उनका दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था. लेकिन डॉक्टर ने राकेश को ब्रेड डेड घोषित कर दिया. उनके मौत के बाद परिवार वालों ने राकेश का अंग दान करने के लिए फैसला लिया. परिजनों के फैसला लेने के बाद बुधवार को राजधानी के तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच लोगों को राकेश के अंग को दान करने नया जीवन मिला.

एम्स के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) के जानकारी के अनुसार, बीते 23 मई को सड़क हादसे में घायल नोएडा निवासी राकेश प्रसाद को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. यहां ब्रेन डेड घोषित होने के बाद परिजनों से अंगदान की अपील की गई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद बुधवार को एम्स की टीम ने यह प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान एम्स में भर्ती तीन मरीजों को हार्ट, कॉर्निया और किडनी प्रत्यारोपित की. दूसरी किडनी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक मरीज को प्रत्यारोपित की. यह भी पढ़े: Brain Dead Woman Gives life to 4 Persons: ब्रेन डेड महिला ने लिवर, किडनी और लंग्स डोनेट कर 4 लोगों को दिया जीवनदान

वहीं  एम्स से आरआर अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिसके जरिये लिवर लेकर पहुंची टीम ने 38 वर्षीय सेना के जवान का प्रत्यारोपण पूरा किया.  दिल्ली पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर उन्हें अंगदान को लेकर सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई.

दिल्ली पुलिस के अनुसार एम्स से आरआर अस्पताल के बीच विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.  करीब आठ किलोमीटर की इस दूरी को सात मिनट में पूरा किया गया. सुबह नौ बजकर 24 मिनट पर एम्स से रवाना हुई टीम नौ बजकर 31 मिनट पर आरआर अस्पताल पहुंच गई थी.