नोएडा: शोरूम से जूते चोरी करता रंगे हाथ पकड़ा गया BBA का छात्र

बता दें कि थाना सेक्टर 39( Noida) पुलिस ने बीती रात को एक नामी यूनिवर्सिटी (amity-university) में पढ़ने वाले बीबीए(BBA) के छात्र को एक शोरूम से जूता चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट: Pexels, Ani )

सोना-चांदी, हीरे मोती के चोरी की खबर तो आप अक्सर सुनते होंगे. लेकिन कभी किसी चोर को जूता चुराते हुए सुना है. अब आप कहेंगे की चोर तो चोर होता है, लेकिन जनाब हम जिस चोर की बात कर रहे हैं वो एक अच्छी जगह पढ़ाई करने वाला छात्र है. अब मन में सवाल उठता होगा कि क्या ऐसी जरूरत पड़ी जो एक छात्र चोर बन गया. तो चलिए हम आपको बता देते हैं इस चोरी के पीछे की वजह...

बता दें कि थाना सेक्टर 39( Noida) पुलिस ने बीती रात को एक नामी यूनिवर्सिटी (amity-university) में पढ़ने वाले बीबीए(BBA) के छात्र को एक शोरूम से जूता चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किये हुए जूते बरामद कर लिये हैं. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश पुत्र विश्वनाथ सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है. वह नोएडा के सेक्टर 45 में स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहता है.

यह भी पढ़ें:- मुंबई: सीएम चषक कार्यक्रम के दौरान डांस कर रही 13 साल की लड़की की हुई मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को छात्र जीआईपी मॉल में स्थित डिकैथलॉन नामक शोरूम (Footwear Shops)  में खरीदारी करने गया. थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने वहां रखे करीब 4 हजार रुपये कीमत के एक जोड़ी जूते चोरी कर लिये. जब वह जूते चोरी करके जा रहा था तो स्टोर मैनेजर सिद्धार्थ ने उसे पकड़ लिया.(भाषा इनपुट )

Share Now

\