दुष्कर्म मामलों में सजा में देरी पर समाजसेवक अन्ना हजारे ने जताई चिंता, कहा- 2005 के बाद किसी भी आरोपी को नहीं दी गई फांसी
दुष्कर्म मामलों में सजा में देरी को लेकर चिंता जताते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि पिछली बार एक दुष्कर्मी एवं हत्यारे को 14 अगस्त 2005 को पश्चिम बंगाल में फांसी दी गई थी
मुंबई: दुष्कर्म मामलों में सजा में देरी को लेकर चिंता जताते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे Social Worker Anna Hazare) ने सोमवार को कहा कि पिछली बार एक दुष्कर्मी एवं हत्यारे को 14 अगस्त 2005 को पश्चिम बंगाल में फांसी दी गई थी. हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे एक पत्र में कहा, "तब से देश में मौत की सजा सुनाए गए किसी भी इस तरह के दोषी को फांसी की सजा नहीं दी गई है। वर्तमान में 426 दोषी फांसी की सजा का इंतजार कर रहे हैं।"
हजारे ने कहा, "लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि प्रणाली के माध्यम से न्याय पाने में देरी, बाधाएं और कठिनाइयां अपने आप में अन्याय है. हैदराबाद मुठभेड़ के जनसमर्थन का यही कारण है। लोग अब चाहते हैं कि इस तरह के 'मुठभेड़ों' में अपराधियों को खत्म कर दिया जाए।"
Tags
संबंधित खबरें
Maharashtra: बोरीवली विधानसभा सीट पर स्थानीय उम्मीदवार की मांग हुई तेज
Constitution Assassination Day: केंद्र के कदम पर राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
गुजरात के GST कमिश्नर ने महाबलेश्वर में हड़पी 620 एकड़ जमीन, रिश्तेदारों से खरीदा पूरा गांव, सामाजिक कार्यकर्ता का गंभीर आरोप
Anna Hazare On Arvind Kejriwal: अपने कर्मों का फल पा रहे केजरीवाल, दिल्ली CM की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे
\