इस वजह से पेट्रोल जल्द पार कर सकता है 100 का अकड़ा; जानिए आज क्या हैं कीमतें
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार 6 दिनों की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को तेल के दाम स्थिर रहे. लेकिन खबर आ रही है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जारी उठापठक से पेट्रोल की कीमते आनेवाले समय में 100 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक सकती है. हालांकि दाम में आज इजाफा नहीं होने से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 74 रुपये 12 पैसे प्रति लीटर हो गई है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार 6 दिनों की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को तेल के दाम स्थिर रहे. लेकिन खबर आ रही है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जारी उठापठक से पेट्रोल की कीमते आनेवाले समय में 100 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक सकती है. हालांकि दाम में आज इजाफा नहीं होने से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 74 रुपये 12 पैसे प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 78 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर पर मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर आई अनिश्चितता की वजह से तेल के दम में बढ़ोतरी जारी रहेगी. जिसके परिणामस्वरूप पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो सकता है. इसकी अनिश्चितता की वजह यह है कि प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन बढ़ाने से इनकार कर दिया है. उनके इस निर्णय से कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया. वहीं अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान से आपूर्ति घटने के बाद कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के आसार नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े- बंपर ऑफर! पेट्रोल-डीजल भरवाते समय ऐसा करें, होगा 7,500 रुपये तक का फायदा
तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के सबसे बड़े उत्पादक सऊदी अरब और रूस ने बयान जारी कर कहा है कि वह क्रूड का उत्पादन नहीं बढ़ाएंगे. रूस ने कहा है कि बाजार में अतिरिक्त कच्चे तेल की जरूरत नहीं है. ओपेक देशों ने कहा कि प्रतिबंध से प्रभावित ईरान से आपूर्ति में होने वाली किसी भी कमी को पूरा करने के लिए वह उत्पादन नहीं बढ़ाएंगे.
गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.
इस बीच खबर है कि कुछ राज्य पेट्रोल और डीजल पर एक समान टैक्स लगाने का विचार कर रहे है. पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और संघ शासित चंडीगढ़ ने पेट्रोलियम उत्पादों पर एक समान कर लगाने पर मंगलवार को सहमति जताई है. यह तो आनेवाले समय में पता चलेगा कि राज्यों के इस फार्मूले के लागू होने से आम जनता को कितनी राहत मिलती है.