गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कहा तंज, बोले-भूकंप का मजा लेने के लिए तैयार रहें
गिरिराज के इस ट्वीट को राहुल गांधी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जब उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट बोलने को मिले तो भूकंप आ जाएगा
नई दिल्ली. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए'. गिरिराज सिंह ने गुरुवार की रात को भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि कल राहुल गांधी संसद में बोलेंगे...भूकंप आएगा..भूकम्प से उनका ख़ुद का कैम्प धराशायी होगा. कमल पहले से बड़ा खिलेगा. कल के बाद विपक्ष के ताश के महल का एक-एक पत्ता बिखर जाएगा.
गिरिराज के इस ट्वीट को राहुल गांधी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जब उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट बोलने को मिले तो भूकंप आ जाएगा. राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि जरूरी मुद्दों पर उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जाता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संसद में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी. उसके बाद वोटिंग होगी. जहां एक तरफ बीजेपी को अपनी जीत का पूरा भरोसा है तो वहीं विपक्ष के साथ कांग्रेस भी मैदान में ताल ठोक रही है. अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस को 38 मिनट और बीजेपी को 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला है.