पुलवामा आतंकी हमला: इमरान खान के बयान पर भड़की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, पूछा ये सवाल

वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. खान ने कहा था कि यदि उनका देश आतंकवादी हमले में शामिल था तो भी कार्रवाई के लिए भारत ‘‘कार्रवाई योग्य’’ सबूत साझा करे.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन (File Photo Credit: ANI)

बेंगलुरू: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलवामा आतंकवादी हमले में संलिप्तता के सबूत मांगने को लेकर पाकिस्तान की मंगलवार को आलोचना करते हुए कहा कि भारत साक्ष्य मुहैया कराता रहा है लेकिन पड़ोसी देश कोई कार्रवाई नहीं करता है. वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. खान ने कहा था कि यदि उनका देश आतंकवादी हमले में शामिल था तो भी कार्रवाई के लिए भारत ‘‘कार्रवाई योग्य’’ सबूत साझा करे.

उन्होंने सवाल किया, ‘‘मुंबई हमले से लेकर, ना सिर्फ इस सरकार ने बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी डोजियर पर डोजियर , सबूत पर सबूत भेजे हैं, पाकिस्तान ने उनपर क्या कार्रवाई की है?’’ यहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत प्रत्येक स्तर पर कानूनी प्रक्रिया का पालन करता रहा है और मुंबई हमले के लिए जिम्मेदारों को न्याय की जद में लाया गया और अदालतों ने उन्हें सजा दी.

Share Now

\