शहीद औरंगजेब के घर जाकर परिजनों से मिली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को शहीद राइफलमैन औरंगजेब के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. जम्मू एवं कश्मीर में 15 जून को आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन शहीद औरंगजेब के परिजनों के साथ (File Photo Credit: ANI)

श्रीनगर: केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को शहीद राइफलमैन औरंगजेब के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. जम्मू एवं कश्मीर में 15 जून को आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. रक्षा मंत्री पुंछ जिले के मेंधर क्षेत्र में शहीद सैनिक के गांव गई. बता दें कि ईद की पर छुट्टी घर लौट रहे औरंगजेब की आतंकियों ने पुलवामा में अपहरण का हत्या कर दी थी.

औरंगजेब के परिवार से मुलाकात के बाद सीतारमण ने कहा कि शहीद जवान औरंगजेब और उनका परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है. हम शहीद औरंगजेब के परिवार के साथ हैं. इसदौरान रक्षामंत्री ने शहीद जवान के परिवार को एक चेक भी सौंपा है.

कश्मीर के पुलवामा में औरंगजेब की निर्मम हत्या कर दी गई थी. ईद का त्यौहार मनाने के लिए अन्य सैनिकों के साथ निजी वाहन से शोपियां जाते समय आतंकवादियों ने उनका रास्ता रोक लिया था. शोपियां जाकर वे दूसरे वाहन से पुंछ स्थित अपने घर के लिए निकलने वाले थे.

उनका अपहरण करने वाले आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे निर्भीकता से यह स्वीकार कर रहे हैं कि वे भारतीय सेना के सैनिक हैं और उन्होंने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद-रोधी गतिविधियों में भाग लिया था.

आतंकवादियों ने यह अपहरण ऐसे समय में किया था जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर में लागू रमजान संघर्षविराम के विस्तार पर चर्चा कर रहे थे. रमजान के पाक महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर लागू किया गया था. लेकिन इसके बावजूद कई आतंकी हमले हुए और कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने से साफ़ मन कर दिया.

Share Now

\