Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल का पिता 25 साल पहले भी मर्डर केस में गया था जेल, हुआ बड़ा खुलासा
Nikki Yadav Murder Case (Photo Credit : Twitter)

निक्की यादव हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपी साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र को पहले हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. वीरेंद्र गहलोत 25 साल पहले मर्डर के केस में जेल जा चुके हैं. 1997 में वीरेंद्र पर एक शख्स की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था. वीरेंद्र गहलोत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 1997 में गांव में आपसी विवाद में लाठी डंडों से पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. निक्की यादव की कैसे हुई मौत? ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा.

पुलिस ने दिल्ली के पास मित्रांव गांव में एक ढाबे के फ्रिज से निक्की यादव के शव को बरामद किया था. इस मामले में निक्की के पति साहिल को गिरफ्तार किया गया. निक्की और साहिल एक दूसरे को 2018 से जानते थे. दोनों ने घरवालों से छिपाकर 2020 में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि मृतक निक्की यादव और साहिल गहलोत ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, दोनों ने 1 अक्टूबर, 2020 को ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. अब उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि निक्की के घरवालों को उसकी शादी की जानकारी थी, हालांकि शुरुआत से ही वे इससे इनकार करते रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में उसका बयान भी दर्ज किया है.

वहीं जब साहिल के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उसने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है. लेकिन साहिल के घरवाले उसपर निक्की को छोड़कर अरेंज मैरिज का दबाव डाल रहे थे. ऐसे में साहिल तैयार हो गया. उसने 9 फरवरी को दूसरी लड़की से सगाई कर ली. जब यह बात निक्की को पता चली, तो उसने इस बात को लेकर साहिल से झगड़ा किया. साहिल ने कार में निक्की को ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को ढाबे में छिपा दिया.

23 वर्षीय निक्की की साहिल ने चार्जिंग केबल से गला दबाकर हत्या कर दी थी, 10 फरवरी को उसके शरीर को फ्रिज में रख दिया था. शुरुआत में साहिल ने पूछताछ में कहा था कि उसने यह सब अकेले किया. लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है. नवीन उसकी मौसी का लड़का है, जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. हत्या से पहले इन सभी की मीटिंग हुई थी.