नाइजीरियाई महिला ने निजी अंगों के अलावा गर्भाशय में छुपाई थी कोकीन, करना पड़ा ऑपरेशन

ड्रग्स और कोकीन की तस्करी के लिए नशे के सौदागर हर रोज नई तरकीब निकाल रहे है. कई बार तो तस्कर के जान पर बन आती है. कुछ ऐसा ही मामला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है.

नाइजीरियाई महिला ने गर्भाशय में छुपाई थी कोकीन (Photo credits: stevepb/Pixabay)

कोलकाता: ड्रग्स और कोकीन की तस्करी के लिए नशे के सौदागर हर रोज नई तरकीब निकाल रहे है. कई बार तो तस्कर के जान पर बन आती है. कुछ ऐसा ही मामला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. जहां एक नाइजीरियाई महिला को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसने अपने निजी अंगों के अलावा गर्भाशय में भी कोकीन छुपाई थी.

पुलिस के मुताबिक, मुंबई से कोलकाता आई एक नाइजीरियन महिला ने अपने निजी अंगों के अलावा गर्भाशय में भी कोकीन छिपा रखी थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक्सरे मशीन से गुजरी. पुलिस ने बताया कि पता चलने के बाद महिला को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के जरिए कोकीन निकाली गई. महिला के निजी अंगों से 12 ग्राम कोकीन बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी के बताया कि नाइजीरियन महिला डैविड ब्लेसिंग (30) पिछले चार साल से मुंबई में ड्रग्स तस्करी का काम कर रही थी. वह जेट एयरलाइंस की फ्लाइट से यहां उतरी थी. वह वर्ष 2014 में छात्र वीजा पर भारत आई थी जिसे बाद में बदलवाकर कारोबार वीजा करवा लिया.

एनसीबी ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की. शुरुआती जांच के दौरान महिला के बैग से एलएसडी (ड्रग्स) के कुल 20 ब्लॉट्स मिले थे. जिसके बाद उसे एक्सरे मशीन के जरिए स्कैन किया गया तो उसके पेट व गर्भाशय में भी मादक पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई.

Share Now

\