पाकिस्तान का समर्थन करने वाली आसिया अंद्राबी के घर की NIA ने ली तलाशी
आसिया अंद्राबी (Photo Credit-IANS)

श्रीनगर. महिला अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी के घर की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को तलाशी ली. खबरों के मुताबिक एनआईए टीम ने बुचपोरा इलाके में तलाशी ली. एनआईए की टीम के साथ जम्मू -कश्मीर पुलिस भी उसके साथ थी. बता दें कि एनआईए ने 6 जुलाई को अंद्राबी व उसकी दो सहयोगियों फहमीदा सोफी व नहीदा नसरीन को गिरफ्तार कर दिल्ली भेज दिया था.

जिसके लिए एनआईए इन तीनों पाकिस्तान परस्त कश्मीरी नेताओं को श्रीनगर की जेल से दिल्ली ले आई थी. आईएनए अधिकारी अंद्राबी और उनकी दो सहयोगियों को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए दिल्ली ले जाया गया था. गौरतलब है कि आसिया उस समय सुर्खियों में आयीं जब श्रीनगर में पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर उसने पाकिस्तानी झंडा फहराया था.

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी कौन है?

अलगाववादी नेता आसिया ने न केवल पाकिस्तान का झंडा फहराया बल्कि अपने समर्थकों के साथ उसने वहां का राष्ट्र गान भी गाया था. इस मामले में उसपर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इनके पति आशिक हुसैन फक्तू हैं जिन्होंने 22 वर्ष जेल में काटा है. सितंबर 2013 में आसिया के तीन भतीजों को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया था. बताना चाहते है कि आसिया अंद्राबी, हुर्रियत की महिला विंग 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' (डॉटर ऑफ नेशन) की चीफ हैं और जानी-मानी अलगावावादी नेता हैं. इस संगठन का उद्देश्य रहा है कि कश्मीर में इस्लामिक कानून लाया जाए और इसे भारत से अलग किया जाए.