ISIS रच रहा था बड़ी साजिश, निशाने पर था RSS कार्यालय और दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर, NIA ने ऐसे फेरा मंसूबों पर पानी

इस नए मॉड्यूल के निशान पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का दफ्तर और दिल्ली पुलिस का हेडक्वार्टर था. गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों से एनआईए की एक टीम पूछताछ कर रही है, ताकि ISIS के नए मॉड्यूल के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा कर सके.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- pixabay)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को दिल्ली और यूपी में 16 जगह छापेमारी की. यह छापेमारी आतंकवादी संगठन ISIS के संदर्भ में की गई है. राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' (Harkat ul Harb e Islam) का खुलासा हुआ है. पुलिस को दिल्ली के जाफराबाद इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्थित एक मदरसा के नजदीक से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एनआईए ने यह छापेमारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड और यूपी एटीएस की एक ज्वाइंट टीम ने की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मॉड्यूल के निशान पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का दफ्तर और दिल्ली पुलिस का हेडक्वार्टर था. गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों से एनआईए की एक टीम पूछताछ कर रही है, ताकि ISIS के नए मॉड्यूल के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा कर सके. एनआईए ने बुधवार को दिल्ली, यूपी की विभिन्न जगहों पर तलाशी सुबह शुरू की जिसमे उन्हें ग्रेनेड लॉन्चर, 7 पिस्तौल, जिहादी दस्तावेज बरामद हुए हैं. एनआईए की टीम की छापेमारी में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन का ये मॉड्यूल आरएसएस कार्यालय और दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को निशाना बनाना चाहते थे.

बता दें कि ISIS काफी लंबे समय से भारत में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है. हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के आगे ये मंसुबें कामयाब नहीं हो सके. इससे पहले भी जुलाई महीने में एनआईए ने कई राज्यों में छापेमारी की थी. यह छापेमारी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में की गई थी.

Share Now

\