New Parliament Building Proceedings: आज से नए संसद भवन में शुरू होगी सदन की कार्यवाही, आधिकारिक रूप से जारी हुआ नोटिफिकेशन
New Parliament (Photo Credit: @UpendrraRai/X)

नई दिल्ली, 19 सितंबर: संसद के नए भवन को अब भारत के संसद भवन के रूप में नामित कर दिया गया है. इसे लेकर लोक सभा सचिवालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.  यह भी पढ़ें: Parliament Security New Uniform: नए संसद भवन में आज से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, नए ड्रेस में दिखे सुरक्षाकर्मी (See Pics)

लोक सभा सचिवालय की तरफ से संसद के नए भवन को भारत के संसद भवन के रूप में नामित करने के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "लोक सभा अध्यक्ष को संसद भवन, नई दिल्ली के परिसर में प्लॉट संख्या 118 पर स्थित संसद के नए भवन को जो मौजूदा संसद भवन के पूर्व में और दक्षिण में रायसीना रोड एवं उत्तर में रेड क्रॉस रोड से लगा हुआ है, को संसद के नए भवन के रूप में अधिसूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है."

देखें वीडियो: