नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त हैं. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. Bharat Jodo Yatra: क्या राजस्थान से शांतिपूर्ण तरीके से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा?
वीडियो में यात्रा स्थल पर मंच पर राहुल गांधी और कई कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हैं. इसी बीच राहुल गांधी राष्ट्रगीत बजाने की घोषणा करते हैं. इसके बाद सभी राहुल गांधी और अन्य कार्यकर्ता सावधान की मुद्रा में आ जाते हैं. हालांकि, इस बीच होता ये है कि भारत के राष्ट्रगीत की जगह नेपाल का राष्ट्रगीत बजने लगता है. अब इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
यहां देखें वीडियो
Start you day with this video. 😂 pic.twitter.com/3dVQZlXA4U
— Facts (@BefittingFacts) November 17, 2022
यूजर्स ने बनाया मजाक
Which country's national song @RahulGandhi? pic.twitter.com/LVFOS0lEWb
— INFERNO (@SmokingLiberals) November 16, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस और राहुल गांधी से सवाल कर रहे हैं कि यह किस देश का राष्ट्रगीत है. हालांकि कुछ सेकेंड बाद राहुल गांधी इशारा करते हैं और जिसके बाद इसे रोका जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर राहुल गांधी का मजाक बन रहा है. यूजर्स गलत राष्ट्रगीत को लेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साध रहे हैं.