Congress Goofs Up on Indian National Anthem: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भारत की जगह बजा नेपाल का राष्ट्रगीत, वीडियो हुआ वायरल
राहुल गांधी सभा में बजा नेपाल का राष्ट्रगीत (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त हैं. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. Bharat Jodo Yatra: क्या राजस्थान से शांतिपूर्ण तरीके से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा? 

वीडियो में यात्रा स्थल पर मंच पर राहुल गांधी और कई कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हैं. इसी बीच राहुल गांधी राष्ट्रगीत बजाने की घोषणा करते हैं. इसके बाद सभी राहुल गांधी और अन्य कार्यकर्ता सावधान की मुद्रा में आ जाते हैं. हालांकि, इस बीच होता ये है कि भारत के राष्ट्रगीत की जगह नेपाल का राष्ट्रगीत बजने लगता है. अब इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी ट्रोल्स के निशाने पर हैं.

यहां देखें वीडियो 

यूजर्स ने बनाया मजाक

सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस और राहुल गांधी से सवाल कर रहे हैं कि यह किस देश का राष्ट्रगीत है. हालांकि कुछ सेकेंड बाद राहुल गांधी इशारा करते हैं और जिसके बाद इसे रोका जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर राहुल गांधी का मजाक बन रहा है. यूजर्स गलत राष्ट्रगीत को लेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साध रहे हैं.