NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई परीक्षा को लेकर 6 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज
नीट-जेईई परीक्षा 2020 को लेकर घमासान जारी है. विपक्ष इस मसले पर लगातार केंद्र को आड़े हाथ लेता रहा है. इसी बीच नीट-जेईई परीक्षा को लेकर छह राज्यों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका मामले में उन्हें तगड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
नई दिल्ली, 4 सितंबर. नीट-जेईई परीक्षा 2020 (NEET-JEE Exam 2020) को लेकर घमासान जारी है. विपक्ष इस मसले पर लगातार केंद्र को आड़े हाथ लेता रहा है. इसी बीच नीट-जेईई परीक्षा को लेकर छह राज्यों द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिका मामले में उन्हें तगड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल कोरोना संकट का हवाला देते हुए इस परीक्षा को टालने की मांग विपक्ष की तरफ से लगातार हुई थी.
ज्ञात हो कि छह कांग्रेस शासित राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने नीट-जेईई परीक्षा 2020 को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु याचिका डाली थी. इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट 17 अगस्त को दिए गए अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करे. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र का समावेश था. यह भी पढ़ें-NEET-JEE Exam 2020: छात्रों को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का तोहफा, परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए की निशुल्क परिवहन की व्यवस्था
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि पुरे देश में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स का आयोजन जारी है. इस परीक्षा का आज पुरे देश में चौथा दिन है. यह परीक्षा रविवार यानि छह सितंबर को खत्म हो रही है. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल की मानें तो नीट का आयोजन 13 सितंबर 2020 से किया जाना है.