मुंबई, 11 जनवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पवार ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से हम तीन राज्यों में चुनाव लड़ेंगे. हम समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने की योजना बना रहे हैं."
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राकांपा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगी, जबकि मणिपुर में पार्टी कांग्रेस के साथ समझौता कर रही है. राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में भी सत्ता साझा कर रही है. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने लोहड़ी-मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की देशवासियों को बधाई दी
पवार ने पंजाब और उत्तराखंड को छोड़कर फरवरी-मार्च में पांच में से तीन राज्यों में होने वाले चुनाव लड़ने के राकांपा के कार्यक्रम का खुलासा करते हुए कहा, "हम गोवा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं."