एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को दोबारा तलब किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश के घर पर छापेमारी कर थोड़ी मात्रा में हशीश जब्त किया।

एनसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 27 अक्टूबर: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics Control Beareau) (NCB) ने मंगलवार को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के घर पर छापेमारी कर थोड़ी मात्रा में हशीश जब्त किया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ तस्करों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही एनसीबी ने प्रकाश को बुधवार को पूछताछ के लिये पेश होने को कहा है. एनसीबी ने पिछले महीने प्रकाश से पूछताछ की थी. ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि आज दिन में वर्सोवा इलाके में प्रकाश के घर से 1.8 ग्राम हशीश (hash) जब्त की गई है.

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गए एक मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ के दौरान प्रकाश का नाम सामने आया था.

यह भी पढ़े: NCB ने टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान, पेडलर को ड्रग मामले में किया गिरफ्तार.

एनसीबी के अधिकारियों का दावा है कि वर्सोवा अपार्टमेंट दूसरा घर है, जहां प्रकाश रहती हैं. हालांकि प्रकाश के वकील ने इस बात से इनकार किया है कि वह वहां रहती हैं. पिछले महीने एनसीबी ने इस मामले में दीपिका, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत कई लोगों के बयान दर्ज किये थे.

केन्द्रीय एजेंसी राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\