बीजापुर: सीआरपीएफ और थाना उसूर की टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर यह संयुक्त टीम सुबह 5 बजे गलगम की ओर निकली थी. इस दौरान जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति फोर्स को देखकर भागने लगा.
जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गलगम निवासी कट्टम अर्जुन बताया. पुलिस को पिछले काफी समय से उसकी तलाश थी. यह आरोपी गलगम दंडकारण्य किसान मजदूर संघ के सचिव पद पर सक्रिय होकर काम कर रहा था. बीजापुर एसपी की ओर से नक्सली पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.