छत्तीसगढ़: 47 लाख के इनामी नक्सली पहाड़ सिंह ने किया समर्पण

आईजी (दुर्ग रेंज) जी.पी. सिंह ने बताया कि पहाड़ सिंह ने बिना हथियार के समर्पण किया है. उसकी सुरक्षा में 3 गनमैन हमेशा तैनात रहते थे, लिहाजा वह अपने ठिकाने से हथियार के साथ नहीं निकला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नक्सल कमांडर पहाड़ सिंह ने गुरुवार को आईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उस पर 47 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वह महाराष्ट्र, मप्र और छत्तीसगढ़ की स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. आईजी (दुर्ग रेंज) जी.पी. सिंह ने बताया कि पहाड़ सिंह ने बिना हथियार के समर्पण किया है. उसकी सुरक्षा में 3 गनमैन हमेशा तैनात रहते थे, लिहाजा वह अपने ठिकाने से हथियार के साथ नहीं निकला.

उन्होंने कहा कि नक्सली कमांडर का आत्मसमर्पण पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है, इससे नक्सल संगठन की कमर टूटेगी.

पहाड़ सिंह करीब 20 साल से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था. वह मूल रूप से राजनांदगांव के छुरिया का रहने वाला है. वह कान्हा और भोरमदेव इलाके में भी सक्रिय था.

Share Now

\