नवाज शरीफ का कबूलनामा, कहा-मुंबई हमलों के पीछे था पाकिस्तान का हाथ
पाकिस्तान हमेशा 26/11 मुंबई हमलों के पीछे अपना हाथ होने से इंकार करता रहा है और भारत की तरफ से डोजियर और सबूत देने के बावजूद इन आरोपों से पल्ला झाड़ता रहा है.
नई दिल्लीः पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद पाक पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. बता दें कि नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' को दिए एक इंटरव्यू में ये माना है कि भारत के मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के कई महीने बाद नवाज़ ने ये बात कबूल की है. शरीफ ने मुंबई हमलों की पाक में अटकी पड़ी सुनवाई पर भी सवाल उठाया है। शुक्रवार को मुल्तान में रैली से पहले 'द डॉन' को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा, 'आप एक देश को नहीं चला सकते जब दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों।
गौरतलब है कि PAK में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते PM पद के लिए अयोग्य ठहराए गए शरीफ ने ये माना है कि पाक में आतंकी संगठन सक्रिय हैं. साथ ही पूर्व पीएम ने यह भी सवाल उठाए कि क्या हम सीमा पार करके आतंकियों को जाने दे सकते हैं और मुंबई में 150 लोगों को मरने दे सकते हैं. इसी तरह उन्होंने स्वीकार किया कि मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ था.
तमाम सबूतों के बावजूद भी पाकिस्तान हमेशा मुंबई हमलों के पीछे अपना हाथ होने से इंकार करता रहा है और भारत की तरफ से डोजियर और सबूत देने के बावजूद इन आरोपों से पल्ला झाड़ता रहा है. ऐसे में नवाज शरीफ के इस कबूलनामें ने पाकिस्तान को बेनकाब कर बोलती बंद कर दी है.