मुंबई: देशभर में नवरात्रि की धूम है. आर्थिक राजधानी मुंबई में इसे कुछ खास तरीके से मनाया जाता है. मंगलवार की शाम को सीएसटी स्टेशन का नजारा पूरी तरह से लाल रोशनी से नहाया हुआ था. यह सजावट इतनी शानदार है कि इसे देखने के लिए लोग खुद को रोक नहीं पा रहे है. कईं लोगों को बिल्डिंग के साथ फोटो लेते हुए भी देखा जा सकता है.
सेंट्रल रेलवे ने ट्विट कर इसकी तस्वीर शेयर की और लिखा “नवरात्रि के सातवें दिन सीएसटी स्थित हेरिटेज बिल्डिंग को लाल रंग की रौशनी से सजाया गया है.”
Day 7 #CSMT #Heritage building in #Red colour #Navratri2018 pic.twitter.com/eNf86ELQYz
— Central Railway (@Central_Railway) October 16, 2018
मुंबई में नवरात्रि का चारों ओर धूम है, और इस दौरान सीएसटी स्टेशन को भी नौ रंगो में सजाया गया है. सेंट्रल रेलवे ने पुणे के एक आर्किटेक्ट फर्म को इस पूरी तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी है. इस अनोखी पहल का मकसद शहर के टूरिज्म को बढ़ावा देना है. महाराष्ट्र टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन भी इसमें शामिल है.
Mumbai: Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus was lit up in pink light from 6 pm to 9.30 pm today to spread awareness on breast cancer on the #InternationalGirlChildDay. It was later lit in yellow light to mark the second day of #Navratri. pic.twitter.com/arzlHROio5
— ANI (@ANI) October 11, 2018
इससे पहले भी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन ने इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे और ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत शानदार पहल करते हुए स्टेशन को पिंक रंग से सराबोर कर दिया था. उसके बाद नवरात्रि के पहले दिन इमारत को पीले कलर से सजाया गया. नवरात्रि के हर दिन इमारत को उस दिन के रंग की रौशनी से सराबोर किया गया.
साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के पर्व को ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हुआ. नवरात्रि के इन नौ दिनों तक सभी भक्त मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करते हैं और दसवें दिन दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. जिस तरह से नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी तरह से इन दिनों नौ अलग-अलग रंगों के परिधान पहनने का भी खास महत्व होता है. Happy Navratri 2018: बेहद शुभ माने जाते हैं नवरात्रि के ये नौ रंग, जिससे प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा