Navi Mumbai News: नवी मुंबई में पाम बीच रोड पर चलती कार में खतरनाक स्टंट, युवकों की लापरवाही कैमरे में कैद; VIDEO वायरल
(Photo Credits @Thanedehshatmediane)

Navi Mumbai News: मुंबई से सटे नवी मुंबई की पाम बीच रोड पर खतरनाक स्टंटबाजी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक चलती Tata Altroz (MH43 CM 0377) कार में लापरवाही से स्टंट कर रहे हैं. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो बीती रात करीब 8:20 बजे की बताई जा रही है.

युवकों ने की ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार की खिड़की से बाहर लटका हुआ. जबकि दूसरा युवक सनरूफ से बाहर निकलकर शोर मचा रहा है और खुद को खतरे में डाल रहा है. उनका यह कृत्य न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि खुद की और राह चलते अन्य लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Reel Accident Video: रील के चक्कर में गई जान, ट्रेन के ऊपर चढ़कर बना रहा था वीडियो, करंट लगने से हुई मौत

देखें युवकों का स्टंटबाजी का वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद लोग नाराज

वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराजगी जताई है और प्रशासन से मांग की है कि इन युवकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाह हरकतों को रोका जा सके.

सड़क हादसों पर चिंताजनक आंकड़े

एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल देश में करीब 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. इसके बावजूद कई लोग गंभीर लापरवाही बरतते हुए वाहन चलाते हैं। ऐसे स्टंट या गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से न केवल वे खुद, बल्कि अन्य निर्दोष लोग भी दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं.

प्रशासन से अपील

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और जनता दोनों के लिए चेतावनी बनकर सामने आई है. जब तक ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक सड़क सुरक्षा केवल कागज़ों और जागरूकता अभियानों तक सीमित रह जाएगी.