महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल के पास आग लगने की खबर आई है. आग की इस खबर की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल अभी तक आग लगने की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. अच्छी बात यह रही है कि हादसे में अब तक कोई कोई भी जनहानि नहीं हुई है. शुरुवाती जानकारी जो पता चल रहा है उसके अनुसार जिस इमरात में आग लगी है. उसे गर्ल्स हॉस्टल के लिए बनाया जा रहा था. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले फरवरी महीनें में 21 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयंकर आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान सात दमकलकर्मी घायल हो गए. जांच के बाद पता चला था कि गैस सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग पाम बीच रोड के समीप सीवुड्स में सी होम अपार्टमेंट की ऊपरी दो मंजिलों में स्थित एक डुप्लेक्स फ्लैट में लगी थी.
वहीं पिछले साल सितंबर महीने में उरण (Uran) में मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट ( Oil and Natural Gas Corporation) के कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Fire burst out at DY Patil, Nerul Navi Mumbai. #fire @zee24taasnews @abpmajhatv @TV9Marathi @ABPNews @ANI pic.twitter.com/aMeTJS4cCa
— Deepak Kapure (@kapuredeepak) March 18, 2020
पिछले साल सितंबर के महीने में ही महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 13 की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 58 लोग घायल हो गए थे. शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में एक रसायन कारखाने रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड में सुबह करीब पौने दस बजे धमाका हुआ था. उस समय वहां कम से कम 100 कर्मी मौजूद थे.