एनसीपीसीआर ने राज्यों को लिखा पत्र, जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू पर लगे तुरंत रोक, कैंसरकारी तत्व मिलने की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: flickr chubskee)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने बच्चों के लिए उत्पाद बनाने वाली विश्व की प्रसिद्ध कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के बेबी शैंपू में कैंसर पैदा करने वाली हानिकारक तत्व मिलने की रिपोर्ट आने के बाद बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली इस संस्था ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्यों को पत्र लिखा है.

खबर के अनुसार राजस्थान में एक बाजार से जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू एवं टेलकम पाउडर में एस्बेस्टस और कैंसरकारी तत्व मिले हैं. आयोग ने आंध्रप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश और असम के मुख्य सचिवों से इन उत्पादों के नमूने बाजार से लेने और कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को भी कहा है.

यह भी पढ़ें- जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर से बच्चों को कैंसर का खतरा, सब कुछ जानते हुए भी कंपनी सालों से बेच रही है प्रोडक्ट: रिपोर्ट

एनसीपीसीआर ने अपने आदेश में कहा है कि राज्यों में इसकी बिक्री पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगे. साथ ही सभी दुकानों से इसके स्टॉक को भी हटा लिया जाए. एनसीपीसीआर ने राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर को जेएंडजे के टेल्कम पाउडर की रिपोर्ट को भी जल्द भेजने के लिए कहा है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में कैंसरकारक एस्बस्टस पाया गया था. कंपनी ने फरवरी में बताया था कि जांच में उसके उत्पाद में एस्बस्टस नहीं मिलने के बाद उसने बेबी पाउडर का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है.