‘कृषि कुंभ मेला’ में बोले PM मोदी- किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता, वे बढ़ाएंगे देश को आगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लखनऊ में तीन दिवसीय कृषि कुंभ मेला का शुभारंभ किया. यह सम्मेलन इस्रायल और जापान के सहयोग के साथ किसानों की आय दोगुनी करने के उदेश्य से आयोजित किया गया है. इसमें किसानों को खेती में आधुनिक और विविध तकनीकों के उपयोग संबधित जानकारियां भी दी जाएंगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लखनऊ में तीन दिवसीय कृषि कुंभ मेला का शुभारंभ किया. यह सम्मेलन इस्रायल और जापान के सहयोग के साथ किसानों की आय दोगुनी करने के उदेश्य से आयोजित किया गया है. इसमें किसानों को खेती में आधुनिक और विविध तकनीकों के उपयोग संबधित जानकारियां भी दी जाएंगी.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित करते हुए कहा, "सरकार की प्राथमिकता है किसान कल्याण. हमारा साफ मानना है कि किसानों को कोई आगे नहीं ले जा सकता, बल्कि वे हमारे किसान ही हैं, जो देश को आगे ले जाते हैं. देशभर में 16 करोड़ से ज़्यादा किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका है."
पीएम मोदी ने कहा कि बीज से बाज़ार तक सरकार सुधार कर रही है. उन्होने ड्रीप इरिगेशन और जैविक खेती के ज़रिए भी कृषि लागत में कमी का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कृषि उपज के मूल्य वृद्धि पर भी ज़ोर दिया.
कृषि कुंभ मेले में देश और प्रदेश के किसानों को वैज्ञानिक तकनीक, उद्यमशीलता और अनुभव की त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा. इस कृषि कुंभ में लगभग एक लाख किसानों, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और उद्यमियों के भाग लेने की उम्मीद है.