मुजफ्फरपुर रेप कांड: तेजस्वी ने मांगा सीएम नीतीश का इस्तीफा..NGO का लाइसेंस रद्द
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में सीबीआई की टीम ने अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी है. इसी कड़ी में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पहुंची हुई है. सीबीआई के साथ फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है. घटना स्थल पर पहुंचे आधिकारियों ने जेसीबी मशीन मगंवाया है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर सबूत जुटाने के लिए शेल्टर होम परिसर में फिर से खुदाई करवा सकती  है. वही तेजस्वी  यादव ने इस मामले में नीतीश से नौतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है.

शेल्टर होम से जांच पड़ताल पूरी करने के बाद सीबीआई की टीम ब्रजेश  ठाकुर के ऑफिस और घर भी जा सकती हैं

इसके पहले बिहार सरकार ब्रजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके एनजीओ का लाईसेंस रद्द कर चुकी है. वही जिले में उसके द्वारा चलने वाले दूसरे अन्य भी शेल्टर होम को सरकार के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है. साथ ही ब्रजेश और उनके एनजीओ के नाम से जो भी बैंक एकाउंट है. सभी खातों को फ्रीज कर दिया है. ब्रजेश सिंह से परिवार के लोग  अपनी और एनजीओं से जुडी़ कोई सम्पति ना बेच सके सरकार की तरह से खरीद और फरोख को लेकर सभी  पर रोक लगा दी है.

वही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहना है कि राज्य को चलाने में नीतीश कुमार असमर्थ है इसलिए नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस  मुंबई (टीआईएसएस) ने खुलासा किया था कि इस शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों के साथ रेप होता था. शेल्टर होम में रहने वाली 34 लड़कियों के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि का खुलासा होने के बाद बाद यह मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश सिंह को गिरफ्तार किया था.