मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत गम्भीर, मगर स्थिर
आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत गम्भीर मगर स्थिर है।
लखनऊ, 18 नवम्बर : आल(All) इण्डिया(India) मुस्लिम(Muslim) पर्सनल(Personal) लॉ(Law) बोर्ड(Boards) के उपाध्यक्ष विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत गम्भीर मगर स्थिर है.
मौलाना सादिक के बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने बुधवार को बताया कि निमोनिया की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे उनके 82 वर्षीय पिता की हालत अब भी गम्भीर, मगर स्थिर है.
यह भी पढ़े : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अपने नेताओं के लिए सुरक्षा मांगी.
उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे सादिक राजधानी लखनऊ स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में पिछले करीब डेढ़ महीने से भर्ती हैं.
नूरी ने बताया कि उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि कोविड—19 जांच रिपोर्ट में उनमें इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. उनके रक्तचाप और आक्सीजन(Oxygen) के स्तर में लगातार गिरावट होने पर उन्हें मंगलवार की शाम आईसीयू में दाखिल किया गया था.
यह भी पढ़े : कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केजरीवाल के बाजार बंद करने के प्रस्ताव पर जताई नाराजगी.
उन्होंने बताया कि हालांकि मौलाना कल्बे सादिक की स्थिति गम्भीर है मगर उसमें और गिरावट नहीं आयी है.
गौरतलब है कि आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बेसादिक पूरी दुनिया में अपनी उदारवादी छवि के लिये जाने जाते हैं.