Sangli Shocker: पैसों के लिए परिजन बने हैवान! 1 करोड़ रूपए के बीमा के पैसों के लिए पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, सांगली की भयावह घटना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांगली, महाराष्ट्र: सांगली से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने रिश्तों को तार तार कर दिया है. बताया जा रहा है की बीमा के रूपए के लिए पत्नी ने पति की अपने बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी और इसके बाद इसे एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया. महिला ने पहले अपने पति को आत्महत्या करने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है की पति के नाम से 1 करोड़ रूपए का बीमा निकाला गया था. जिसके कारण पत्नी पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही थी.ये भी पढ़े:Sangli Shocker: सांगली जिले में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार, हॉस्पिटल में इलाज से पहले तोड़ा दम

आरोपी महिला का बयान

आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति कर्ज में डूबा हुआ था. उस पर कुल 50 लाख रुपये का कर्ज था और वह पहले से ही दबाव से पीड़ित थी. महिला के पति ने 1 करोड़ रुपये का बीमा लिया था, इसलिए महिला ने पहले उसे आत्महत्या करने के लिए कहा.जब उसने इनकार कर दिया तो उसने ये कदम उठाया. पति का शव होटल आर्या के पास मिला था. इसके बाद मृतक का भाई उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. शुरुवात में ऐसा लगा जैसे ये कोई एक्सीडेंट है. लेकिन बाद में जांच में सच्चाई सामने आई.

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया की महिला का नाम वनिता बाबुराव पाटिल है और बेटे का नाम तेजस है और उसके मित्र का नाम भीमराव है. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया गया और इन्हें वहां से जेल भेजा गया.पुलिस ने बताया कि बाबूराव पाटिल का शव होटल आर्या के पास मिला. इसके बाद उनके भाई सागर पाटिल उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए, जहां शुरू में इसे एक दुर्घटना माना गया और एडीआर दायर किया गया.

लेकिन मां-बेटे के जवाब से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से इस मामले में काफी मदद मिली है.शुरुआती जांच में आरोपियों ने बताया था कि घटना के वक्त वे कराड में थे.लेकिन बाद में पता चला कि उनकी  लोकेशन वारदात वाली जगह पर ही थी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. इसमें पूरी घटना का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.