मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: मामले में दोषी पाए गए बागपत जेल के दो जेलकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में निरुद्ध माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में दोषी पाए गए दो जेलकर्मियों --जेल वार्डन माधव कुमार एवं हैड जेल वार्डन अजेंद्र कुमार को मथुरा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बर्खास्त कर दिया है

मुन्ना बजरंगी (Photo Credit: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बागपत जेल (Baghpat District Jail) में निरुद्ध माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) की हत्या के मामले में दोषी पाए गए दो जेलकर्मियों --जेल वार्डन माधव कुमार एवं हैड जेल वार्डन अजेंद्र कुमार को मथुरा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बर्खास्त कर दिया है. मैत्रेय पर इन दिनों मेरठ, सहारनपुर एवं आगरा मण्डल के स्थापना अधिकारी का चार्ज है। इसलिए इन्होंने उक्त मामले में दोनों जेलकर्मियों को दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की है। दोनों कर्मियों को कर्तव्यपालन, अनुशासन एवं निष्ठा के मामले में नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

मैत्रेय ने बताया, ‘‘गत वर्ष जुलाई में बागपत जिला कारागार में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गयी थी. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल वार्डन माधव कुमार एवं हैड वार्डन अजेंद्र कुमार पर थी. परंतु, इन्होंने इस संबंध में कई नियमों की अनदेखी की थी. फलस्वरूप इस घटना को अंजाम दिया जा सका था.’’

Share Now

\