डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी का आरोप, धनंजय, मनोज सिन्हा ने कराई उसके पति की हत्या

सीमा का कहना है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही मनोज सिन्हा और पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या का षड्यंत्र रच कर हत्या करवाई.

(Munna Bajrangi's wife (Photo credits: ANI)

लखनऊ: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जिला जेल में हत्या होने के बाद उसकी पत्नी सीमा सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर उसके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है सीमा का कहना है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही मनोज सिन्हा और पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या का षड्यंत्र रच कर हत्या करवाई.

बागपत जिला अस्पताल में सीमा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि "धनंजय सिंह, कृष्णानंद की पत्नी अलका और मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी। ये लोग नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आगे जाए."

उसने कहा कि जेल में बंद सुनील राठी को किसी ने सुपारी दी या नहीं, इसकी जानकारी उसे नहीं है. लेकिन इससे पहले भी उसके पति पर कई बार हमले हो चुके हैं. इसकी शिकायत हमने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और पुलिस विभाग से किया था. लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया.आज वही हुआ, जिसका अंदेशा उन्हें पहले से था."सीमा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वह मुन्ना का शव लखनऊ ले जाएगी और मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देगी, बता के कि मुन्ना बजरंगी पूर्वांचल का माफिया डॉन था. उस पर पूर्वांचल समेत दुसरे अन्य जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

 

Share Now

\