Mumbai Local Update: इन लोगों को जल्द मिल सकती है लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत, मंत्री असलम शेख ने दिए संकेत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू होने लगा है. इस बीच मुंबईकरों के लिए एक राहतभरी खबर है. जल्द ही मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें आम जनता के लिए शुरू हो जाएंगी. बताया जा रहा है की वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों के लिए उपनगरीय रेलवे को खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. उद्धव सरकार में मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने इस बात के संकेत दिया है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू होने लगा है. इस बीच मुंबईकरों के लिए एक राहतभरी खबर है. जल्द ही मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें आम जनता के लिए शुरू हो जाएंगी. बताया जा रहा है की वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों के लिए उपनगरीय रेलवे को खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. उद्धव सरकार में मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने इस बात के संकेत दिया है. चिकित्सकीय सलाह से परे जाकर वकीलों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं दे सकते: कोर्ट
महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा “चार महीने पहले कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गए प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी गई है. हमारे मंत्रियों को लगता है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दो खुराक लग चुकी है, उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. रेस्तरां का भी समय बढ़ाया जाना चाहिए. जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.”
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात के संकेत मिल रहे है कि राज्य सरकार अनलॉक के अगले चरण में कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवा चुके मुंबईकरों को प्रतिबंधों में ज्यादा ढील दे सकती है और इस संबंध में योजना बनाई जा रही है. मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं केवल आपात सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए चलाई जा रही है. मुंबई के अधिकांश लोग लोकल ट्रेनों में सफर करते है. इसलिए लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है. हालांकि, कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के चलते लोकल ट्रेनें मुंबईकरों की पहुंच से दूर हो गई.
गौरतलब है कि देश में दूसरी लहर आने से पहले लोकल ट्रेनें सीमित घंटों के लिए आम लोगों के लिए पटरियों पर दौड़ रही थीं. लेकिन दूसरी लहर के कहर से लोकल उनके लिए पूरी तरह से बंद हो गए. औसत तौर पर देखें, तो करीब 85 लाख यात्री रोजाना आधार पर 3200 ट्रेन सेवाओं का उपयोग करते हैं. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
अब तक घनी आबादी वाले इस शहर में संक्रमण की चपेट में आने से 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अभी भी सक्रीय मामलों की संख्या पांच हजार से अधिक है. शहर में सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, अभी भी प्रतिदिन 300 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है. मुंबई जिले की रिकवरी रेट 97 फीसदी है और कोरोना मामलों की बढ़ोतरी दर 1% से कम बनी हुई है.