मुंबई की मलाड पुलिस (Malad Police) ने एक ऐसे शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है. जो कीमती सामान चुराने के लिए लोगों को अपने गले लगाती थी. एक बुजुर्ग के शिकायत के बाद मुंबई की मलाड पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम गीता पटेल (Geeta Patel) हैं. गीता के निशाने पर आमतौर पर अकेले घूमने जाने वाले बुजुर्ग औरऑटोरिक्शा में यात्रा करने वाले लोग भी होते थे. जिसने वह लिफ्ट मांगती थी. लिफ्ट मिलने के बाद वह ऑटो से उतरते समय उन्हें धन्यवाद कहने लिए गले लगाती थी. इसी बीच वह उनके कीमती सामान में फोन या गले के चेन को चुरा लेती थी.
मलाड पुलिसके अनुसार घटना अगस्त की है. जब 72 साल के बुजुर्ग खरीदारी कर ऑटो से घर जा रहा था इस बीच सड़क पर खड़ी गीत पटेल ने बुजुर्ग से लिफ्ट मांगी. गीता के अनुरोध पर बुजुर्ग ने लिफ्ट दे दिया. ऑटो में बैठने के बाद महिला ने उसने उसे एक इमारत के सामने ऑटो रोकने के लिए ड्राईवर से कहा. ड्राईवर के ऑटो रोकने के बाद गीता ने उस आदमी को धन्यवाद कहने के लिए गले लगाया और उसके गले से सोने की चेन उड़ा दी. यह भी पढ़े: Viral Video: चोर घर में घुसने के दौरान दरवाजे में फंसा, मजेदार वीडियो वायरल
घर पहुंचने के बाद बुजुर्ग के गले में जब उसकी चेन नहीं दिखी तो उसने घटना के अगले दिन मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया. मामले की जांच पड़ताल वरिष्ठ निरीक्षक रवि अधाने की देखरेख में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की. तो पता चला की गीत नाम की एक महिला है. उसने चेन को चुराई है. मलाड पुलिस के अनुसार गीत एक वरिष्ठ नागरिक की सोने की चेनचुराने के बाद पिछले दो महीने से फरार चल रही थी. लेकिन वह पकड़ी गई. बुजुर्ग के गले से चोरी हुई चेन की कीमत करीब एक लाख है.
आरोपी गीता के बारे में पुलिस को सुराग मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला है कि गीता मुंबई के चारकोप, मलाड, बोरीवली, मीरा रोड और अन्य जगहों पर इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुकी है. गीता को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी गीता को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.