Mumbai Assembly By-Elections: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की लगी कतारें

अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच तेज गति से मतदान शुरू हो गया. कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं.

Voter ID (Photo: PTI)

मुंबई, 3 नवंबर : अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच तेज गति से मतदान शुरू हो गया. कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. परिणाम 6 नवंबर को आने की उम्मीद है.

चुनाव मैदान में मुख्य उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) की रुतुजा लटके हैं, जो पूर्व विधायक स्वर्गीय रमेश लटके की पत्नी हैं. रमेश लटके की मई में हुई मौत के कारण उपचुनाव हो रहा है. संयुक्त महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में रुतुजा लटके अपनी पार्टी शिवसेना के नए नाम और चुनाव चिह्न् (उद्धव बालासाहेब ठाकरे और जलता हुआ मशाल) पर चुनाव लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें : BJP नेता ने अयोध्या भूमि घोटाले में की जांच की मांग

उनका छह अन्य उम्मीदवारों से मुकाबला है. भाजपा ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया. पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस ले लिया था. चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार 256 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. आयोग ने मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, पीने के पानी आदि की व्यवस्था की है.

Share Now

\