Mumbai Trans Harbour Link: पीएम मोदी के हाथों कल देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का होगा उद्घाटन, यहां जानें कितना देने होंगे टोल टैक्स समेत अन्य डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 जनवरी को मुंबई दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े समुद्रीय पुल अटल सेतु - मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे, जो समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा पुल है और इसमें हर दिन 70,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही होगी

(Photo Credits ANI)

Mumbai Trans Harbour Link:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 जनवरी को मुंबई दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े समुद्रीय पुल अटल सेतु - मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे, जो समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा पुल है और इसमें हर दिन 70,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही होगी. बहुप्रतीक्षित शोपीस मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) को खोले जाने के बाद कारों के लिए टोल 250 रुपये तय किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Trans Harbour Link: 12 जनवरी को खुलेगा देश का सबसे बड़ा समुद्री पुल, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर यात्रा के लिए देना होगा इतना टोल टैक्स

250 रुपये देने होंगे  टोल :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, अजीत पवार और अन्य मंत्रियों ने 250 रुपये के टोल प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.एमटीएचएल अधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.मंत्री गिरीश महाजन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि टोल राशि उचित है और अन्य राजमार्गों की तुलना में कम है.

 

Video:

21.8 किलोमीटर लंबा है पुल:

21.8 किलोमीटर लंबी एमटीएचएल को 22,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मेगा-प्रोजेक्ट की लागत वसूलने के लिए, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) द्वारा लगभग 30 वर्षों तक टोल लगाया जाएगा, जिसके लिए नवी मुंबई के चिरले में सड़क टोल बूथ बनाए गए हैं.

2018 में बनाने का काम हुआ था शुरू:

देश के सबसे लंबे क्रीक रोड-ब्रिज पर काम 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन कई समय सीमाएं चूक गईं, कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, लेकिन अब यह उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

(इनपुट एजेंसी)

Share Now

\