Mumbai Coastal Road Update: ट्रैफिक से परेशान मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत!  कोस्टल रोड का तीसरा फेज आम लोगों के लिए आज से खुला- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Mumbai Coastal Road Update: देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में ट्रैफिक से परेशान मुंबईवासियों के लिए राहत भारी खबर है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने धर्मवीर स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज मुंबई तटीय सड़क (दक्षिण) परियोजना के तीसरे फेस को आम लोगों के लिए आज यानी 11 जुलाई से खोल दिया है.

कोस्टल रोड का तीसरा फेस खुलने के बाद आम लोग हाजी अली (Haji Ali) से खान अब्दुल गफ्फार खान रोड (Khan Abdul Gaffar Khan Road) तक बिना किसी ट्रैफिक के चाँद मिनट के अंदर यात्रा कर सकते हैं. वहीं सरकार की तरफ से बताया गया कि इसके साथ ही हाजी अली की शाखा 8 (लोटस जेटी जंक्शन से उत्तर की ओर जाने वाली लेन पर हाजी अली के मुख्य पुल तक) आज से खुल गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Coastal Road Renamed: सीएम शिंदे का बड़ा ऐलान, छत्रपति संभाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा मुंबई का तटीय सड़क

कोस्टल रोड का तीसरा फेज आज से खुला:

सरकार की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह खंड सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक यातायात के लिए खुला रहेगा. बाकी हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार शेष परियोजना कार्य पूरा करने के लिए बंद रहेगा.

पिछले महीने दूसरा फेस्ज आम लोगों के लिए खुला था:

वहीं इससे पहले कोस्टल रोड का दूसरा फेज 10 जून को  सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों उद्घाटन  होने के एक दिन बाद  11 जून से आम लोगों के लिए खोला गया था. यह सुरंग हाजी अली और अमरसोंस से 6.25 किलोमीटर लंबी है.