मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले विमान में खराबी, 150 यात्रियों ने किया हंगामा

खबरों के मुताबिक एयर इंडिया के विमान को गुरुवार रात 8 बजे उड़ान दुबई के लिए भरना था, लेकिन उड़ान भरने से पहले ही विमान में तकनीकी खराबी सामने आई

( Photo Credit: ANI )

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एयर इंडिया का एक विमान खराब हो जाने से 150 यात्री एयरपोर्ट पर कई घंटो तक फंसे रहे. वहीं गुस्साए यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो उन्हें स्टाफ सही जानकारी नहीं दी और उनका बर्ताव ठीक नहीं था. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि उन्हें फ्लाइट टेक ऑफ करेगी इसके बारे में भी कोई बता नहीं रहा था.

खबरों के मुताबिक एयर इंडिया के विमान को गुरुवार रात 8 बजे उड़ान दुबई के लिए भरना था, लेकिन उड़ान भरने से पहले ही विमान में तकनीकी खराबी सामने आई. जिसके कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. काफी देर तक इंतजार करने के बाद विमान सही समय पर नहीं उड़ा तो यात्रियों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि एयर इंडिया के स्टाफ का बर्ताव प्रोफेशनल नहीं है.

जिसके बाद यात्रियों ने टिकट के पैसे तक मांगने लगें. एयरपोर्ट पर काफी देर तक हंगामा मचा रहा. बता दें इस इस दौरान यह भी खबर आई है कि विमान को एयर इंडिया जल्दी ही दुबई के रवाना कर दिया जाएगा. फिलहाल स्टाफ के बर्ताव को लेकर यह पहली खबर नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

Share Now

\