Kandivli Stray Dog News: कांदिवली ईस्ट के एनजी सनसिटी फेज 2 में आवारा कुत्तों का बढ़ा खतरा, रहवासी चिंतित

Kandivli Stray Dog News: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोग चिंतित और डरे हुए हैं. खासतौर पर कांदिवली ईस्ट के एनजी सनसिटी फेज 2 के निवासी इस समस्या से काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के लगातार हमलों और घायल करने की घटनाएं इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

एनजी सनसिटी फेज 2 में आवारा कुत्तों का बढ़ा खतरा