मुंबई: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय परिवार को पीटा, वारदात CCTV में हुई कैद
शिवसेना पर लगा आरोप ( Photo Credit: YouTube )

मुंबई: गुजरात के बाद अब मुंबई में उत्तर भारतियों के पिटाई का मामला सामने आया है. मामला मुंबई के प्रभादेवी का है. जहां पर खाने का स्टाल लगाने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स को पीट दिया. वहीं इस घटना के एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक शख्स की बेहरमी से पिटाई कर रहे हैं.

एबीपी माझा की खबर के मुताबिक उत्तर भारतीय की पिटाई करने वाला शिवसेना का शखा प्रमुख है. जो खाने का स्टाल लगाने के बाद विशाल पांडे की लड़की और डंडे से पिटाई कर दी. सीसीटीवी में कैद इस घटना को देख के अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे चारो तरफ से लोग डंडे, लात-घूसों से उसकी पिटाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- गुजरात में नहीं थम रहा उत्तर भारतीयों पर हमले का सिलसिला, डर से लोग पलायन को मजबूर, 342 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

वहीं पीड़ित की बहन ने बताया कि '' पिटाई करने वाले बोल रहे थे कि ये हमारी जगह है. आप इधर स्टॉल नहीं लगा सकते हैं. ये भैया लोगों की जगह नहीं है ये शिवसेना की जगह है, मराठी लोगों की जगह है. स्टॉल है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित ने दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है. लेकिन पुलिस की कर्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं है, उनका कहना पुलिस ढिलाई बरत रही है.