महाराष्‍ट्र में प्री-मानसून का कहर: मुंबई में अलर्ट जारी, बारिश के चलते गिरे 39 पेड़

बरसात का कहर (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: देश की आर्थिक मुंबई में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। महाराष्‍ट्र में मानसून पूर्व भारी बारिश के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान प्रदेश में 10 से अधिक लोगों की जान चली गयी. जबकि भारी बारिश के चलते 39 पेड़ गिरें है. मुंबई के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग हुआ है. जिसमे दादर टीटी, कबूतर खाना, मरोल, किंग सर्कल, अंधेरी सहित धारावी 90 फिट रोड का समावेश है. इसके साथ ही स्काईमेट ने मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून के महाराष्ट्र और गोवा पहुंचने की संभावना जताई है. सरकार ने कहा है कि मानसून गति पकड़ रहा है और केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण क्षेत्र और गोवा में सात जून से बारिश में तेजी आएगी.

बताना चाहते है कि महाराष्‍ट्र में  बारिश का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. पश्चिम एवं मध्य रेलवे की कई गाडि़याें का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अपने निर्धारित समय से तीन दिन पहले 29 मई को केरल पहुंच गया था यह तमिलनाडु एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम, पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य, उत्तर-पूर्व और पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर बढ़ चुका है.

मानसून की दस्‍तक

-भारी बारिश के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान गई है.

- केरल, तटीय कर्नाटक, मुंबई व गोवा सहित कोंकण क्षेत्र में 'भारी बारिश' की चेतावनी.

- तमिलनाडु व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम व पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर बढ़ा मानसून.

- मौसम विभाग ने 10 जून के बाद देश के कई इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की है.

Share Now

\