Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के चलते हार्बर लाइन, और सेन्ट्रल रेल सेवा बाधित होने के साथ कई इलाकों में भरा पानी, पुलिस की तरफ से अनुरोध, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें लोग
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार की रात से भारी बारिश हो रही हैं. जिसकी वजह से पूरे मुंबई में जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रेल सेवा के साथ ही हवाई सेवा, बेस्ट बस सेवा बाधित हुई हैं. भारी बारिश के चलते मुंबई का हाल यह है कि सड़को पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है. जिसकी वजह से पूरे मुंबई में ट्रैफिक जाम की स्थित पैदा हो गई है. भारी बारिश को देखते हुए मुंबई समेत महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rain In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार की रात से भारी बारिश हो रही हैं. तेज बारिश के आगे मुंबई बेबस नजर आ रही है. जहां देखों सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. मुंबई में हो रही तेज बारिश से जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. महालक्ष्मी रेस कोर्स एरिया में भारी बारिश की वजह से सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरा जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम और BMC कार्यकर्ता पेड़ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं हिंदमाता, सायन, कुर्ला समेत कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आ रही है. लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने रेल सेवा के साथ ही हवाई सेवा, बेस्ट बस सेवा बाधित हुई हैं.
भारी बारिश के चलते मुंबई का हाल यह है कि सड़को पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है. जिसकी वजह से पूरे मुंबई में ट्रैफिक जाम की स्थित पैदा हो गई है. भारी बारिश को देखते हुए मुंबई समेत महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते मुंबई पुलिस ने अपील करते हुए मुंबईकरों से ट्वीट कर कहा है कि, तेज बारिश की संभावना है. लोगों को बहुत ही जरूरत हो तभी अपने घरों से निकलें नहीं तो अपने घरों में ही रहे.. वही सुरक्षा को लेकर कहा गया है कि किसी आपात स्थिति में पुलिस हेल्प लाइन 100 नंबर पर संपर्क करें. इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी वाले क्षेत्र में ना जाये. यह भी पढ़े: Heavy Rain In Mumbai: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे में मुंबई में हो सकती है तेज बारिश, इन राज्यों को भी किया सतर्क
मुंबई में बारी बारिश के चलते हार्बर लाइन के साथ ही मध्य रेल सेवा पर प्रभावित हुई हैं. वहीं भारी बारिश के चलते जेजे अस्पताल, जेएनपीटी, में पानी भर गया है. वहीं भारी बारिश के चलते मुंबई के जसलोक अस्पताल बिल्डिंग के बाहर का एक सीमेंट का हिस्सा गिर गया. वहीँ वानखेड़े स्टेडियम के अंदर लगे लाईट का हिस्सा नुकसान हुआ है. मुंबई में पिछले दो दिन से भारी बारिश तो हो ही रही हैं. मुंबई से बाढ़ नवी मुंबई, ठाणे, पालघर मुंबई भी भारी बारिश हो रही है. बारिश बारिश के चलते नवी मुंबई इलाके में स्थित डी वाय पाटिल स्टेडियम में पानी भर गया है.
हार्बर और सेन्ट्रल ट्रेन सेवा बाधित:
डी वाय पाटिल स्टेडियम का दृश्य :
वानखेड़े स्टेडियम का दृश्य:
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई समेत कोंकण में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के आसपास के हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है. बता दें कि पिछले महीने ही तेज बारिश के कारण मुंबई के फोर्ट इलाके में भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरा गई थी. जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था वहीं इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.