Death Threat To PM Modi: पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को WhatsApp नंबर पर आया ऑडियो मैसेज, जांच शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

Death Threat To PM  Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज के जरिये भेजा गया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को पीएम मोदी के नाम धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने एक दो नहीं बल्कि सात ऑडियो क्लिप भेजा हैं. जिसमें प्रधानमंत्री को मारने के लिए साजिश की बात कही गई है.

खबरों की माने तो ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को काम सौंपा गया है. पीएम मोदी के नाम भेजे गए धमकी भरे ऑडियो मैसेज के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है. पुलिस जानना चाहती है कि हकीकत में प्रधानमंत्री को मारने की साजिश डी कंपनी रच रहा है या और कोई है. जो इस तरह प्रधानमंत्री के नाम धमकी भारा ऑडियो मैसेज भेजकर सिर्फ लोगों को पैनिक करना चाहता है. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मिला ई-मेल, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

बता दें कि पिछले कई सालों से मुंबई अंडरवर्ल्ड ज्यादा सक्रिय नहीं रहा है. ऐसे में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं अंडरवर्ल्ड फिर से एक्टिव तो नहीं हो गया है. क्योंकि इससे पहले अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई की एनआईए शाखा में इस संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था. ऐसे में मुंबई पुलिस इस धमकी भरे सन्देश को गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. क्योंकि मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा हुआ है.