HDFC बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी का शव बरामद, प्रमोशन की जलन से की गई थी हत्या

एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ सांघवी जो कि पिछले पांच दिनों से लापता थे, उनके शव को मुंबई पुलिस ने कल्याण हाइवे के पास से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में सरफराज शेख नामक एक आरोपी के साथ -साथ सांघवी के साथ काम करने वाले चार सहकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है

प्रतीकात्म तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी जो कि पिछले पांच दिनों से लापता थे, उनके शव को मुंबई पुलिस ने कल्याण हाइवे के पास से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में सरफराज शेख नामक एक आरोपी के साथ  संघवी के साथ काम करने वाले चार सहकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है. सिद्धार्थ के हत्या के बारे में जो बात सामने आ रही है. उसके मुताबिक सिद्धार्थ का  बैंक में प्रोमोशन को लेकर कुछ लोग जल रहे थे. इसलिए उसकी हत्या करवा दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान को अभी तक उजागर नहीं किया गया है. लेकिन शुरुआती जांच में जो मालूम पड़ा है. उसके अनुसार संघवी का कुछ महीने  पहले प्रोमोशन हुआ था. जिस प्रोमोशन को लेकर उसके सहकर्मी नाराज थे. और कई लोग इस प्रोमोशन को लेकर संधवी के दुश्मन भी बन गए थे. जिसके लिए उन लोगों ने उसका कत्ल सरफराज शेख नाम युवक को सुपारी देकर करवा दिया. ये भी पढ़े: मुंबई: HDFC बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी लापता, अपहरण का शक

गौरतलब हो कि एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट संघवी पिछले हफ्ते बुधवार शाम को परेल के HDFC बैंक से काम खत्म करके  शाम को सात बजे के बाद अपने घर के लिए निकले हुए थे. देर शाम तक मलबार हिल अपने घर नहीं पहुचने पर परिवार वालों ने उनके गुमशुदकी की रिपोर्ट  एन.एम जोशी मार्ग पुलिस  मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.

जिसके बाद  इस मामले की जांच पड़ताल शुरु किया गया  और पांच दिन बाद पुलिस को इस हत्या मामले में सफलता मिली . ज्ञात हो कि संघवी  HDFC बैंक मे 2007 में नौकरी ज्वाईन किया था. वे इस समय लोवर परेल ब्रांच में क्रेडिट और मार्केट रिस्क  को संभाल रहे थे और वह यहां वरिष्ठ एग्जेक्युटिव के पद पर तैनात थे. इसी प्रोमोशन को लेकर उसके सहकर्मी जल रहे थे.

Share Now

\