हथियारों के खरीद फरोख को लेकर मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

मेघवाड़ी पुलिस हथियारों के खरीद फ़रोख को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जोगेश्वरी ईस्ट शिवाजीनगर के शहीद रोड इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन आरोपियों के बारे में मेघवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से देशी कट्टा लाकर मुंबई में बेचने वालें है. इस सूचना के बाद मेघवाडी पुलिस ने जाल बिछा कर रंगे हाथों इन दोनों आरोपियों को चार देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

देशी कट्टे साथ पुलिस (Photo Credits Mumbai Police)

मुंबई: मेघवाड़ी पुलिस हथियारों के खरीद फरोख को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जोगेश्वरी ईस्ट शिवाजीनगर के शहीद रोड इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन आरोपियों के बारे में मेघवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से देशी कट्टा लाकर मुंबई में बेचने वालें है. इस सूचना के बाद मेघवाडी पुलिस ने जाल बिछा कर रंगे हाथों इन दोनों आरोपियों को चार देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदेव कालापाड़ ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में बताया कि इन दोनों आरोपियों में एक आरोपी का नाम राजू हरिराम तिवारी दूसरे आरोपी का नाम जगदीश राजाराम जाधव है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से देशी कट्टा लाकार मुंबई में किसी को बेचने वालें थे. इसकी सूचना सहायक पुलिस निरीक्षक राजदत्त कांबले को मिलने के बाद उप निरीक्षक भूषण मोरे की मदद से जोगेश्वरी ईस्ट शिवाजीनगर के शहीद रोड इलाके में जब छापा मारा. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चार देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: अस्पताल के पास से बैग में नवजात का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि दोनों आरोपियों में राजू हरिराम तिवारी मुंबई से सटे ठाणे में रहता है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, उसका साथी जगदीश राजाराम जाधव भी ठाणे में रहता है और वह रत्नागिरी का रहने वाला है. इन दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी पर जोन 10 के डीसीपी नवीनचंद्र रेड्डी, सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानेश देवडे, का कहना है कि ऐसे अपराधियों के लिए उनकी टीम समय- समय पर कार्रवाई करती रहती है. ताकि इलाके में किसी भी तरह का आपराधिक घटनाए घटित न हो पाए.

Share Now

\