Monsoon in Maharashtra: अगले 24 घंटे में मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी समेत इन इलाकों हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुंबईकरों के लिए अगले 24 घंटे मुसीबतों भरे हो सकते हैं. दरअसल तेज बारिश के कारण मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मुंबई में शुक्रवार की सुबह से रुक रुकर बारिश हो रही है. लेकिन मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे तक मुंबई, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी और रायगढ़ के आसपास के इलाके में तेज बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. दरअसल मुंबई में इस महीने कई जगहों पर तेज बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई थी. वहीं रेल की पटरियां पानी में डूब गई थी. जिसके बाद ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी थी.
मुंबईकरों के लिए अगले 24 घंटे मुसीबतों भरे हो सकते हैं. दरअसल तेज बारिश के कारण मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मुंबई में शुक्रवार की सुबह से रुक रुकर बारिश हो रही है. लेकिन मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे तक मुंबई, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी और रायगढ़ के आसपास के इलाके में तेज बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. दरअसल मुंबई में इस महीने कई जगहों पर तेज बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई थी. वहीं रेल की पटरियां पानी में डूब गई थी. जिसके बाद ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी थी.
बता दें कि तेज बारिश के कारण मुंबई में कई हादसे भी हो चुके हैं. जैसे फोर्ट इलाके में भानुशाली नामक बिल्डिंग गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं सांताक्रूज इलाके में चाल में हादसा हुआ. इसके अलावा चेंबूर में मकान का हिस्सा गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
ANI का ट्वीट:-
अन्य राज्यों पर नजर डालें तो, दिल्ली और गुड़गांव समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण गुरुवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और उफनायी नदियों की बाढ़ से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 870 से अधिक गांव प्रभावित हैं. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र से हुई बारिश के बाद ओडिशा के कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई और सड़क संपर्क टूट गया तथा निचले इलाकों में पानी भर गया. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था.