मुंबई: अक्सर बंद के ऐलान के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. एक ऐसा ही वीडियो फिर से सामने आया है. जिसमें कैब सेवा देने वाले ओला और उबर चालक के पिटाई का मामला सामने आया है. कैब ड्राइवरों ने ड्राइवर सम्पत पाटिल को महज इसलिए पीटा क्योंकि वो हड़ताल में शामिल नहीं था. लोगों का गुस्सा इते पर ही शांत नहीं हुआ कैब ड्राइवरों केवल इतना ही नहीं उसके कपड़े उतारवाकर उठक बैठक भी करवाई.
बता दें कि मुंबई में एप बेस्ड कैब सर्विस ओला और उबर कैब ड्राइवर की हड़ताल चल रही है. इसी बिच पुणे से संपत नाम कैब ड्राइवर अपनी सवारी लेकर मुंबई आया था. इस दौरान उसे दूसरी सवारी मिल गई जो भांडुप से थी. उसी दौरान वहां पर हड़ताल पर बैठे ड्राइवरों की नजर उसके उपर पड़ गई और संपत पाटिल की पिटाई कर दी. वहीं यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
#WATCH: Ola driver thrashed by protesters for working during indefinite strike called by Ola & Uber cab drivers; Case registered. The protesters are demanding increased earnings& better work schedule. They have been on strike since Oct 22. #Mumbai (Note: Strong language) (26.10) pic.twitter.com/vm21THepjg
— ANI (@ANI) October 30, 2018
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 22 अक्तूबर से ओला और उबर के चालक हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि पेमेंट में बढ़ोतरी हो और अन्य सुविधाओं का उन्हें लाभ मिले. फिलहाल माना जा रहा है कि उनकी 80 फीसदी मांग को मान भी लिया गया है और हड़ताल किसी भी खत्म हो सकती है.