फोन नहीं देने पर दोस्त को ट्रक के आगे धकेला, इलाज के दौरान मौत
मुंबई पुलिस ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर एक अन्य व्यक्ति को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के सामने धक्का देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
मुंबई पुलिस ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर एक अन्य व्यक्ति को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के सामने धक्का देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने धक्का इसलिए दिया क्योंकि पीड़ित ने उसे फोन करने के लिए अपना मोबाइल देने से मना कर दिया था. घटना यात्रिक बार एंड रेस्टोरेंट (Yatrik Bar and Restaurant) के सामने की है, जहां शनिवार दो व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ शराब पी रहे थे. पीड़ित व्यक्ति किशोर काइलात (32) की रविवार सुबह मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय किशोर काइलात (Kishor Kailat) अपने 30 वर्षीय दोस्त विजय साल्वे (Vijay Salve) के साथ बार में शराब पी रहा था. उसके कुछ देर बाद आरोपी शिवा मोहिते भी बार में आ गया और किशोर ने शिवा की पहचान विजय से करवाई. इसी बीच शिवा ने किशोर से फोन करने के लिए उसका मोबाइल मांगा पर किशोर ने शिवा को अपना फोन देने से मना कर दिया और इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. यह भी पढ़ें- केरल: 36 साल की महिला ने 9 साल के बच्चे के साथ किया बलात्कार, केस दर्ज
इसके बाद किशोर और विजय बार से बाहर आ गए और गुस्से में आकर शिवा हाथ में चाकू लेकर उनका पीछा करने लगा. इसी गहमागहमी में शिवा ने किशोर का कॉलर पकड़ लिया और उसे तेज रफ्तार ट्रक के सामने धक्का दे दिया. पुलिस के मुताबिक इन सब के बीच किशोर काफी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद रात करीब तीन बजे इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया.