मुंबई: कोपरखैरने स्टेशन पर पेंटाग्राम के बाद ट्रांस-हार्बर लाइन पर बाधित लोकल ट्रेन सेवाएं

मुंबई समेत आस-पास इलाकों में पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है. इस बीच जो खबर है उसके अनुसार कोपरखैरने स्टेशन पर लोकल ट्रेन का पेंटोग्राफ (Pantograph) टूट गया है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएं बांधित हुई हैं

कोपरखैरने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन (Photo Credits Twitter)

मुंबई समेत आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है. इस बीच जो खबर है उसके अनुसार कोपरखैरने स्टेशन (Koparkhairane Station) पर लोकल ट्रेन (Local Train) का पेंटाग्राम (Pantograph) टूट गया है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएं बांधित हुई हैं. हालांकि मौजूदा जानकरी जो आ रही हैं उसके अनुसार पेंटाग्राम टूटने के बाद ऑफिस से घर से जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. रेल विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हुए है. ऐसा कहा जा रहा है ट्रांस-हार्बर लाइन (Trans-Harbour Line) की सेवाएं जल्द से जल्द बहाल हो जाएंगी.

खबरों के अनुसार ट्रेन का पेंटाग्राम टूटने की वजह से इसका असर ठाणे से वाशी और पनवेल जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. जिसकी वजह से कोपरखैरने स्टेशन या बीच के दूसरे अन्य स्टेशनों पर ठाणे, पनवेल, वाशी जाने वालों लोगों की भीड़ उमड़ी हैं. यह भी पढ़े: मुंबई: ठाणे में लोकल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रांसहार्बर लाइन ठप्प

बता दें कि आज जहां कोपरखैरने स्टेशन पर लोकल ट्रेन का पेंटाग्राम टूटने से मुसाफिर परेशान दिखे, वहीं एक दिन पहले मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने के चलते पटरी पर पानी भरने से लोकल सेवाएं प्रभावित हुई थी. जिसकी वजह से लोकल ट्रेन से सफ़र करने वाले मुसाफिर दूसरे अन्य साधनों से परेशान होकर उन्हें घर पहुंचना पड़ा.

Share Now

\